¡Sorpréndeme!

UP News: शिवलिंग के फव्वारा होने की बात साबित नहीं! | Gyanvapi Controversy

2022-05-20 8 Dailymotion

#Varanasi #Gyanvapi #GyanvapiControversy

श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन व अन्य विग्रहों के संरक्षण की मांग पर ज्ञानवापी मस्जिद में 14 से 16 मई तक विशेष अधिवक्ता आयुक्त विशाल सिंह के नेतृत्व में हुई कमीशन की कार्यवाही की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वजूखाने में मिली आकृति शिवलिंग जैसी है। शिवलिंग के फव्वारा होने की बात साबित नहीं हो सकी है।